Published 06:40 IST, December 9th 2024
MP: ग्वालियर में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 20 से अधिक दमकल की गाड़ी मौजूद
ग्वालियर के औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग शहर के औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटे दूर से ही नजर आ रही है। आसमान में काले धुएं का गुब्बार बन गया है। मौकै पर दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां मौजूद है।
ग्वालियर के औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन और नगर निगम मी मौके पर मौजूद हैं।
बाराघाटा में मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री में आग
ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त एवं अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, "बाराघाटा में मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। इस आग में करीब 4 बच्चे और एक महिला फंसी हुई थीं जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हो सकता है, आग लगने का कारण या तो कोई रोटी बना रहा हो या किसी ने बीड़ी फेंक दी हो क्योंकि ये प्लास्टिक की जगह है उसी से हो सकता है कि आग लगी हो। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने का काम जारी है ये करीब अभी एक घंटा और चलेगा।
20 से ज्यादा दमकल की गाड़ी मौजूद
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री स्वाहा हो गई। दमकल के 20 से ज्यादा गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। खैरियत रही की फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
Updated 10:57 IST, December 9th 2024