sb.scorecardresearch

Published 16:58 IST, July 23rd 2024

MP: राजगढ़ में जलती चिता बुझाकर निकाला गर्भवती महिला का अधजला शव, जानिए क्या है मामला

MP News: पिता का आरोप है कि पैसे की खातिर दामाद ने बेटी के हाथ-पांव काट दिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/ Representational

सत्यविजय

Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में हत्या कर शव जलाने की सूचना पर मृत महिला के परिजनों ने पुलिस के साथ शमशान में पहुंचकर जलती चिता को बुझाकर महिला का अधजला शव बाहर लिया। फिलहाल अधजला शव जिला चिकित्सालय राजगढ़ में रखवाया है।

घटना के बाद मृत महिला के पिता ने उसकी बेटी के पति और ससुरालवालों पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है।

ये है पूरा मामला

घटना की जानकारी देते हुए लक्ष्मणपुरा गांव निवासी मृतक महिला के पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीना की शादी 5 साल पहले टांडी खुर्द निवासी मिथुन तंवर से की थी। वर्तमान में उसकी डेढ़ साल की लड़की है, वहीं रीना 4 माह से गर्भवती थी। उनको लड़की के ससुराल के अन्य ग्रामीण रिश्तेदार से सूचना मिली कि तुम्हारी लड़की के हाथ पैर काटकर मार दिया है और चिता जला रहे हैं।

सूचना मिलते ही रामप्रसाद तंवर सीधे कालीपीठ थाने पहुंचे जहां से पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। शमशान में पुलिस पहुंचने पर महिला के ससुरालवाले जलती चिता को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पास में बह रहे बरसाती नाले से पानी लेकर चिता को बुझाया और अधजले शव को चिता से बाहर निकाला, जिसे एक शॉल में लपेटकर राजगढ़ अस्पताल लाया गया।

पैसे के लिए हत्या

मृतका रीना के पिता का आरोप है कि उसके दामाद मिथुन और ससुर बिरमलाल तंवर ने बीते दिनों 7 लाख रुपए में 3 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसका कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बेटी से उसके जेवर और मुझ से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। इसी के चलते लड़की का पति, ससुर और जेठ प्रकाश तंवर सहित सास राजुबाई तंवर रोजाना गाली देते थे और लड़ाई झगड़ा करते थे। उन्होंने कहा था कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारी बेटी को काट कर फेंक देंगे। सोमवार को ससुराल में बेटी से जेवर मांगे थे लेकिन वो नहीं दे रही थी, जिसके कारण झगड़ा हो रहा था। लड़की ने जेवर नहीं दिए इसलिए हत्या कर दी।

ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मृतका के पिता कालीपीठ थाने से पुलिस लेकर टांडी गांव के शमशान पहुंचे, जहां से जलती चिता से शव बरामद कर राजगढ़ जिला चिकित्सालय में मोर्चरी में रखा है।

ये भी पढ़ेंः महिला नेताओं के खिलाफ 'अभद्र' रहा है ट्रंप का इतिहास, क्या कमला हैरिस दे पाएंगी टक्कर?

Updated 16:58 IST, July 23rd 2024