sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:01 IST, January 15th 2025

प्‍यार झुकता नहीं! तनु को मंजूर नहीं था किसी का होना, शादी के 4 दिन पहले पिता ने की हत्या; VIDEO में बताई प्रेम कहानी

मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 20 वर्षीय युवती की उसके पिता और चचेरे भाई ने इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि युवती ने उनके द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
gwalior father killed daughter for not accepting arrange marriage video love story
gwalior father killed daughter for not accepting arrange marriage video love story | Image: PTI

मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 20 वर्षीय युवती की उसके पिता और चचेरे भाई ने इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि युवती ने उनके द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था। चार दिन बाद ही युवती की शादी होनी थी। आप जानकर सन्न रह जाएंगे कि घटना के समय पुलिस अधिकारी घर के बाहर मौजूद थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता तनु गुर्जर को कथित तौर पर चार गोलियां मारीं। शहर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार रात गोला का मंदिर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी।

घर के बाहर मौजूद थी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को महिला और उसके माता-पिता के बीच तीखी बहस हुई। स्थानीय पुलिस को तनावपूर्ण स्थिति के बारे में पता चला और एक महिला पुलिसकर्मी सहित दो कांस्टेबल बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर में शादी का माहौल होने के कारण पुलिसकर्मियों ने बाहर रहकर स्थिति पर नजर रखने का निर्णय लिया।

अधिकारी ने बताया कि जब रिश्तेदारों ने महिला और उसके माता-पिता को शांत करने की कोशिश की तो उसके पिता महेश सिंह गुर्जर (45) गुस्से में आ गए। इसके बाद युवती के पिता और उनके भतीजे राहुल ने कथित तौर पर देशी आग्नेयास्त्र और पिस्तौल से तनु को गोली मार दी। उसे चार गोलियां लगीं।

राहुल मौके से भाग गया, जबकि महेश सिंह वहीं हथियार लहराता रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, जबकि युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि राहुल को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की जांच जारी है।

हत्या से पहले तनु से बनाया था VIDEO

जान गंवाने वाली तनु को अनहोनी की पूरी आशंका थी। दो दिन पहले ही उसने एक वीडियो बनाकर अपना डर जाहिर किया था। 48 सेकेंड के इस वीडियो में तनु ने बताया था कि वह किसी और से प्यार करती है। पिता पहले उससे शादी कराने को तैयार भी थे, लेकिन बाद में मुकर गए और अब किसी और से उसका जबरन रिश्ता करा रहे हैं। तनु ने कहा, 'मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी और बाद में मना कर दी। वो मुझे डेली मारते हैं और मारने की धमकी देते हैं। मैं विक्की से प्यार करता हूं वह आगरा का रहने वाला है। अगर मुझे कुछ हुआ या मैं मरी तो जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। वो मुझे डेली प्रेशर देते हैं किसी और शादी करने के लिए लेकिन मैं नहीं कर सकती।'

इसे भी पढ़ें- इधर ऋतिक बने स्टार, उधर पिता राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने चलवाईं गोलियां

अपडेटेड 23:01 IST, January 15th 2025