Published 20:52 IST, November 29th 2024
MP: उज्जैन में सांसद के सामने पूर्व MLA पर अचानक कर दी थप्पड़ों की बरसात, सभी रह गए भौचक्के; VIDEO
BJP के 3 बार के विधायक रह चुके बहादुर सिंह चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने ही मारपीट कर दी। इस दौरान वहां उज्जैन के प्रभारी मंत्री और सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद थे।
Advertisement
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में BJP के एक कार्यक्रम में भारी बवाल हो गया। यहां सांसद के सामने पूर्व विधायक की धुनाई कर दगी गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BJP के 3 बार के विधायक रह चुके बहादुर सिंह चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने ही मारपीट कर दी। इस दौरान वहां उज्जैन के प्रभारी मंत्री और सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पहुंचे थे प्रभारी मंत्री और सांसद
दरअसल, उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार (29 नवंबर) को कुछ जगहों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, BJP के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बोरमुंडला महिदपुर पहुंचे थे।
नहीं किया निमंत्रित फिर भी मंच पर पहुंच गए बहादुर सिंह
यहां बोरिंग दूध प्लांट के बाहर BJP के नेता प्रताप सिंह आर्य ने प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। मंच पर उनका फूलों की बड़ी माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को निमंत्रण नहीं दिया गया था। बावजूद इसके वह मंच पर पहुंच गए और स्वागत समारोह का हिस्सा बनने की कोशिश करने लगे। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनकी धुनाई कर दी।
कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई
स्वागत समारोह के बाद बहादुर सिंह चौहान जैसे ही मंच से उतरे तो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान बहादुर सिंह चौहान और प्रताप सिंह आर्य के समर्थक भी आमने-सामने भी आ गए। पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग किया। सामने आए वीडियो में बहादुर सिंह के साथ धक्का-मुक्की होती नजर आ रही है।
मामला बढ़ता देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल को विवाद शांत करने के लिए मंच से नीचे उतरना पड़ा। इसके साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया ने भी माइक लेकर से कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहने को कहा। मामले में महिदपुर थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।
20:52 IST, November 29th 2024