sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:31 IST, November 21st 2024

MP: बैठक से दिग्गज नदारद तो छलके जीतू पटवारी के आंसू, BJP बोली- उन्हें ठिकाने लगाने में कांग्रेस...

MP कांग्रेस के लिए 21 नवंबर काफी अहम था, नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पोलिटिकल अफेयर कमेटी की ये पहली बैठक थी। इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल नहीं हुए।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
madhya pradesh congress chief jitu patwari
बैठक से दिग्गज नदारद तो छलके जीतू पटवारी के आंसू | Image: Facebook
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ जीतू पटवारी ने गुरुवार (21 नवंबर) को कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किनारा कर लिया। जब कोई बड़ा नेता इस बैठक में नहीं आया तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आंखें भर आईं। MP कांग्रेस के लिए 21 नवंबर काफी अहम था क्योंकि नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पोलिटिकल अफेयर कमेटी की ये पहली बैठक थी। इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल नहीं हुए। वहीं बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये जीतू पटवारी के नहीं कांग्रेस के आंसू हैं।


मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की इस बैठक में कांग्रेस क दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव और उमंग सिंगार जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता इस बैठक से नदारद रहे। इन नेताओं के बैठक में शामिल नहीं होने से जीतू पटवारी का दर्द मीडिया के सामने ही छलक गया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि जीतू पटवारी वरिष्ठ नेताओं के बैठक में नहीं पहुंचने की वजह से भावुक हो गए थे। सज्जन सिंह ने बताया कि ये आंसू उनके भावुक होने की वजह से छलक पड़े थे। वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि कठिन समय में पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ऐसे में वरिष्ठ नेताओं का हाथ मेरे सिर पर नहीं रहेगा तो मैं कैसे काम कर पाउंगा?


जीतू पटवारी के आंसुओं पर बीजेपी का तंज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं की नहीं पहुंचने से एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आंसू छलक पड़े तो वहीं बीजेपी ने जीतू पटवारी के आंसुओं को लेकर कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा है। बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा 'ये जीतू पटवारी के आंसू नहीं ये कांग्रेस के आंसू हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन एक दुखद दिन है। पहली कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के आंसुओं के साथ समाप्त हो रही है।'


कांग्रेस का दावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर थे वरिष्ठ नेता

मध्य प्रदेश की पहली कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के आंसुओं के छलकने के बाद जब मीडिया में खबरें आईं तो कांग्रेस ने इस बात का दावा किया कि कार्यकारिणी की बैठक में बड़े नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में मौजूद थे। कांग्रेस ने इस बात का दावा तो जरूर किया लेकिन बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आंसुओं ने कार्यकारिणी बैठक की पूरी सच्चाई बयां कर दी थी।


पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने किया खुलासा

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक के बारे में मीडिया के सामने सब-कुछ सच-सच उगल दिया। उन्होंने मीडिया से की गई बातचीत में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से इस बात का अनुरोध किया था कि वो इस बैठक में शामिल हों और पार्टी को आगे ले जाने के लिए आगे की रणनीति तैयार करने में उनकी मदद करें। पटवारी ने यहां तक कहा कि कांग्रेस उनके अकेले की पार्टी नहीं है। उन्होंने आगे बताया, 'जीतू पटवारी ने भरी आंखों से कांग्रेस नेताओं से बैठक में शामिल होने की अपील करते हुए कहा था, 'बड़े नेताओं का हाथ मेरे सिर पर होना चाहिए...अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं कैसे काम कर पाऊंगा।'

यह भी पढ़ेंः बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त

21:31 IST, November 21st 2024