sb.scorecardresearch

Published 14:46 IST, December 24th 2024

Jitu Patwari बुरे फंसे, बाबा साहेब के सम्मान में निकाली पदयात्रा; खुद कर दिया अंबेडकर का अपमान, PHOTO वायरल

मध्य प्रदेश में बाबा साहब के सम्मान में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता द्वारा बाबा साहब के अपमान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Jeetu-patwari-ambedkar-Photo
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बाबा साहेब के सम्मान में निकाली पदयात्रा, खुद कर दिया अंबेडकर का अपमान | Image: X - @rameshwar4111

मध्य प्रदेश में बाबा भीम राव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान इंदौर में पुलिस कार्यालय के घेराव के दौरान कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बाबा साहेब की तस्वीर को घुटनों पर रखकर उस पर उल्टा पेन से कुछ लिखने लगे। इसी दौरान किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि उसी दौरान किसी ने उन्हें याद दिलाया कि वो बाबा साहेब की तस्वीर को घुटनों पर रखकर कुछ लिख रहे हैं तो उन्होंने तुरंत बाबा साहेब की फोटो को ठीक करके हाथों में ले लिया। कांग्रेस नेता द्वारा बाबा साहब के अपमान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


वहीं इस वीडियो को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'ये है कांग्रेस का चरित्र....? ये है कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर....? बाबा साहेब के सम्मान का कांग्रेस का ढोंग हुआ उजागर.... मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में बाबा साहेब के सम्मान के नाम पर निकाली पदयात्रा में किया बाबा साहेब का अपमान.... बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र को घुटने पर रखकर , चित्र के पीछे लिखते रहे अपने भाषण के बिंदु.... पास खड़े नेताओ ने याद दिलाया कि सामने मीडिया देख रही है तो घुटने पर से बाबा साहेब का चित्र हटाया... बाबा साहेब के इस अपमान पर कांग्रेस नेतृत्व को माफ़ी माँगना चाहिये और जीतू पटवारी को तत्काल पद से हटाना चाहिये....'


बीजेपी का जीतू पटवारी पर हमला ( BJP Attack on Jitu Patwari)

इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी की इस हरकत पर उनकी खिंचाई की। उन्होंने जीतू पटवारी की वो तस्वीर जिसमें वो बाबा साहब की तस्वीर को उल्टा करके उस पर कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे थे, को एक्स पर शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'जीतू पटवारी की अंबेडकर विरोधी रंगदारी...बाबासाहब की फोटो को पैरों पर रखकर अपमान किया...' इसके पहले बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने भी जीती पटवारी की इस हरकत पर हमला बोला था।  


जीतू पटवारी ने किया बाबा साहब का अपमान (Jitu Patwari Insulted Baba Sahab)

इंदौर में कांग्रेस पार्टी बाबा साहब पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान जब विपक्षी नेता इंदौर पुलिस कार्यालय की घेरेबंदी कर रहे थे तभी मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बाबा साहब की तस्वीर को उल्टा करके उसे अपने घुटनों पर रखकर कुछ लिखने लगे। यहीं पर उनका वीडियो कैमरों में कैद हो गया। पिछले कई दिनों से कांग्रेस लगातार बाबा साहब के अपमान को लेकर बीजेपी को घेरने में लगी है लेकिन जीतू पटवारी की यह हरकत जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वो बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं कितनी जायज है। एक तरफ तो आप और आपकी पार्टी बाबा साहब के सम्मान के लिए देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आप खुद ही उनकी तस्वीर को उल्टा करके अपने घुटनों पर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।


एमपी के मुरैना में भी कांग्रेस का प्रदर्शन (MP Muraina Congress Protest Baba Sahab)

मध्य प्रदेश के मुरैना में भी देश के गृहमंत्री अमित शाह की संसद में बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इसके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अहमदपुर चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा को रखकर उसके सामने मौन प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सिवनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी की खिंचाई करते हुए कहा कि बीजेपी ने बाबा साहब का अपमान किया है और राहुल गांधी पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इन हरकतों से बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है और देश की जनता में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है। गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे और पीएम मोदी जी को उन्हें गृहमंत्री के पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। नहीं तो कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः महंगाई पर राहुल, कहा- लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ा, कुंभकरण की नींद सो..

Updated 15:21 IST, December 24th 2024