sb.scorecardresearch

Published 08:28 IST, December 11th 2024

CM मोहन यादव की प्रहलाद चा, रिंकी, सचिव जी से मुलाकात, बनराकस छोड़ पंचायत के सभी कलाकारों से गुफ्तगू

पंचायत की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में है। कलाकारों ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
CM Mohan Yadav met the artists of Panchayat web series
CM मोहन यादव ने पंचायत वेब सीरीज के कलाकारों से की मुलाकात | Image: X@DrMohanYadav51

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फेमस वेब सीरीज पंचायत के कलाकारों से मुलाकात की है। ये मुलाकात उनके आधिकारिक आवास पर हुई है। सीएम ने सीरीज के कलाकारों के साथ बातचीत की। ये कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर जिले पहुंचे थे। वापसी से पहले कलाकारों ने मुख्यमंत्री से भेंट की और उनका आभार जताया।


पंचायत बेव सीरीज के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में चल रही है। 'पंचायत' की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों सीहोर में है। इस कड़ी में मंगलवार रात को कलाकारों ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से उनके आवास पर भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीरों को सीएम मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर शेयर की है।

पंचायत बेव सीरीज के कलाकारों से मिले CM

CM मोहन यादव ने अपने X में लिखा है, मध्यप्रदेश के सीहोर में शूट हो रही भारत की सुप्रसिद्ध वेब सीरीज "पंचायत" के प्रमुख कलाकार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सांविका सहित टीम के अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

MP में फिल्म शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं-मोहन यादव

मध्यप्रदेश प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य से अत्यधिक समृद्ध है। फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं, साथ ही हमारी सरकार कलाकारों को फिल्म निर्माण में सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है। मैं 'पंचायत' के सभी कलाकारों और पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य  के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

कब आएगा पंचायत का अगला सीजन

बता दें कि पंचायत अमेजन प्राइम की सबसे हिट वेब सीरीज में एक है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था, जिसके दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। सीरीज के सभी कलाकारों के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई थी। इसका दूसरा पार्ट 20 मई 2022 को रिलीज किया गया था। दूसरे सीजन में भी ग्रामीण जीवन की सादगी और हास्य को बखूबी दिखाया गया था। साल 2024 में तीसरा सीजन रिलीज किया गया, ये भी जबरदस्त हिट रहा। प्रहलाद चा, प्रधान जी, सचिव जी से लेकर बनराकस तक ने अपने बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। अब फैंस को चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद  है कि चौथा सीजन 2026 तक रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Pushpa 2: 6 दिनों में मारी 600 करोड़ के क्लब में एंट्री, बना नया रिकॉर्ड

Updated 08:28 IST, December 11th 2024