sb.scorecardresearch

Published 11:07 IST, December 29th 2024

Madhya Pradesh: गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

Follow: Google News Icon
  • share
Madhya Pradesh: 10-Year-Old Boy Falls Into Borewell In Guna, Rescue Operation Underway
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार शाम 10 वर्षीय एक बालक 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बालक को बचाने के लिए अभियान जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना जिले के राघोगढ़ इलाके में घटी। गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा नामक बालक बोरवेल में फिसल गया।

राघोगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सुमित को बचाने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया है।

गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।

उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर 25 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था।

कांग्रेस विधायक ने बताया कि पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और भोपाल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।

ये भी पढ़ें: UP: प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:07 IST, December 29th 2024