पब्लिश्ड 09:30 IST, January 6th 2025
छतरपुर का चमत्कारी हैंडपंप! पहले दिया पानी फिर उगलने लगा आग, इलाके में हाहाकार, हाथ जोड़ बैठे लोग; VIDEO
पानी की जगह आग उगल रहा हैंडपंप... छतरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पांच साल पुराना हैंडपंप अचानक पानी की जगह आग उगलने लगा।
Handpump Emits Fire: पानी की जगह आग उगल रहा हैंडपंप... छतरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पांच साल पुराना हैंडपंप अचानक पानी की जगह आग उगलने लगा। इस हैरतअंगेज घटना को देखने के बाद लोग सन्न रह गए। अब हैंडपंप से आग निकलने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह पूरा मामला बिजावर ब्लॉग के जैतपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां लगभग 5 साल पुराने हैंडपंप से आग निकलने लगी जिससे लोग घबरा गए। सहमे लोग ने फिर देरी करके इस बारे में पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी।
हैंडपंप में लगी आग नहीं बुझने का नहीं ले रही नाम
बताया जा रहा है कि यह हैंडपंप कुछ सालों तक तो पानी देता रहा, लेकिन बाद में अचानक से उसने पानी देना बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने उस हैंडपंप का इस्तेमाल करना बंद दिया। साथ ही हैंडपंप के ऊपर के हैंडल और पूरा ढांचा निकाल लिया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी से परेशान किसानों को अलाव का सहारा लेने की सूझी। ऐसे में वह हैंडपंप के बगल में ही आग जलाकर तापने लगे। इसके बाद कथिततौर पर बोरवेल में आग लग गई जो बुझने का नाम नहीं ले रही। कई दिनों से आग जलने का सिलसिला जारी है। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची।
घटना पर क्या बोले बिजावर के SDM
फिलहाल हैंडपंप में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इसकी जांच के लिए तहसीलदार ने भोपाल टीम को पत्र लिखा है। मामले में एसडीएम विज कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा है कि हैंडपंप के नीचे मीथेन गैसे के होने की आशंका है। हालांकि आग लगने के कारणों का असल कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि हैंडपंप में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स इसे चमत्कार बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि अग्नि देवता प्रकट हुए हैं। वहीं कई अन्य यूजर्स इसके पीछे के अपने-अपने ारण बता रहे हैं। खैर, इससे पहले भी हैंडपंप में आग लगने की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को 'मारा थप्पड़' और जबरन उठाकर ले गई पुलिस, पटना में रातभर बवाल, जानें क्या-क्या हुआ?
अपडेटेड 09:30 IST, January 6th 2025