Published 16:35 IST, December 26th 2024
Saurabh Sharma: दुबई में ऐश कर रहा है 52 किलो सोना और 100 करोड़ की लेनदेन का आरोपी कॉन्सटेबल, लगाई अग्रिम जमानत की याचिका
Saurabh Sharma: दुबई में बैठे आरोपी सौरभ शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।
सत्य विजय सिंह
MP NEWS: भोपाल में काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। इनकम टैक्स विभाग की सिफारिश पर सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। सौरभ शर्मा के खिलाफ कार में कैश और गोल्ड मिलने के मामले में ये एक्शन हुआ है।
दुबई में बैठे आरोपी सौरभ शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। सौरभ शर्मा ने जमानत की याचिका पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पाई थी नौकरी
काली कमाई के कुबेर सौरभ शर्मा ने दस्तावेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा किया था ताकि उन्हें परिवहन विभाग में अनुकंपा से नियुक्ति मिल सके। ऐसा करने के लिए नियमों को दरकिनार कर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने ये नौकरी पाई थी। सौरभ की मां उमा शर्मा ने फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। सौरभ की मां ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए दिए गए शपथपत्र में जानकारी दी थी कि बड़े बेटे की नौकरी शासकीय नहीं है, जबकि सच्चाई ये है कि सौरभ का भाई छत्तीसगढ़ में सरकारी पद पर पदस्थ है।
CMHO की अनुशंसा का भी फर्जी पत्र लगाया
मध्यप्रदेश के नियम के मुताबिक अगर परिवार में कोई सरकारी नौकरी में है, तो परिवार के अन्य सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल सकती है। इतना ही नहीं CMHO की अनुशंसा का भी फर्जी पत्र नौकरी पाने के लिए लगाया गया। गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त किया।
गाड़ी से 52 किलो सोना बरामद
इस कार के अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसी के आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई। भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह इनोवा क्रिस्टा किसकी है और यह सोना किसका है। सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है।
सौरभ शर्मा के करीबी की है कार!
सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। और उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: भोपाल: सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, कार से मिले गोल्ड-कैश जब्ती के बाद एक्शन
Updated 16:35 IST, December 26th 2024