sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:36 IST, January 2nd 2025

सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, वसूली गैंग के जरिए करता था करोड़ों की कमाई; शिकायतकर्ता ने सबूत मिटाने की आशंका जताई

भोपाल में काली कमाई का धनकुबेर सौरभ शर्मा अकेला ही इस गोरखधंधे नहीं चलाता था बल्कि उसके साथ कई और लोग शामिल थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Big revelation in Saurabh Sharma case
Big revelation in Saurabh Sharma case | Image: Image: Republic

सत्य विजय सिंह

भोपाल में काली कमाई का धनकुबेर सौरभ शर्मा अकेला ही इस गोरखधंधे नहीं चलाता था बल्कि उसके साथ कई और लोग शामिल थे। मामले में ताजा खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा के वसूली गैंग में कई RTO आरक्षक शामिल थे। प्राइवेट लोगों के साथ-साथ परिवहन विभाग के कई आरक्षक सौरभ के इशारे पर अवैध वसूली करते थे। सौरभ और उसके साथियों पर छापे के बाद कई आरक्षक गायब हैं, दावा ये भी किया जा रहा है इन आरक्षकों ने सोशल मीडिया अकाउंट भी डीलिट कर दिए हैं।

इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोकायुक्त और पुलिस डीजीपी को लिखित शिकायत के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता ने 4 आरटीओ आरक्षकों के नाम के साथ उनकी डिटेल लोकायुक्त के एसपी ग्वालियर को शिकायत सौंपी है।

शिकायतकर्ता ने 4 और लोगों के लिए नाम

शिकायतकर्ता द्वारा जिन आरक्षकों अंडरग्राउंड होने का दावा किया जा रहा है उनके नाम नरेंद्र भदोरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे है। शिकायत में दावा किया गया है कि इन आरक्षकों ने भी करोड़ों रुपए कमाए हैं और अब यह लोग फरार हैं, शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि यह लोग सबूत मिटा सकते हैं और कैश और संपत्ति को ठिकाने लगा सकते हैं।

गाड़ी से 52 किलो सोना बरामद

देश में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक गाड़ी अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसी के आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई। भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह इनोवा क्रिस्टा किसकी है और यह सोना किसका है। सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है।

सौरभ शर्मा के करीबी की है कार!

सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। और उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: 'लालू नीतीश की नस-नस से वाकिफ' महागठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर सम्राट

अपडेटेड 16:36 IST, January 2nd 2025