sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:37 IST, December 29th 2024

शाइस्‍ता परवीन ने दिल्ली में बिताया 7 महीना, स्‍टेशन पर हुई जका से मुलाकात; अतीक के भांजे ने खोल दिए मामी के बड़े राज

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार रुपए की इनामी और माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी लेडी डॉन शाइस्‍ता परवीन के लोकेशन को लेकर पुलिस को बड

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Shaista Parveen
Shaista Parveen | Image: PTI

Shaista Parveen Latest News: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार रुपए की इनामी और माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी लेडी डॉन शाइस्‍ता परवीन के लोकेशन को लेकर पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को बताया कि फरारी के दौरान शाइस्‍ता परवीन ने कई मह‍ीने तक दिल्‍ली में अपना ठिकाना बनाया था। उसने बताया कि पुलिस की टीम जब शाइस्‍ता को यूपी, बिहार और उत्तराखंड में खोज रही थी तब वो दिल्ली में छिपी थी।

जानकारी के बाद से पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की खोजबीन शुरू कर दी है। जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका। पुलिस सूत्रों की माने तो फरार चल रही शाइस्ता काफी समय से दिल्ली में स्टेशन के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रही रही थी। वह अतीक के करीबियों से मुलाकात भी कर रही थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

अशरफ की पत्‍नी जैनब के बारे में क्या बोला जका

जका ने अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन नूरी के बारे में भी कुछ नहीं बता सका। उसने कहा कि जब शाइस्‍ता मामी स्‍टेशन पर मिली थीं तब उन्‍होंने जैनब और नूरी के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस ने गुरुवार को जका को रंगदारी के मामले में मरियाडीह से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि दिल्ली, कोलकाता समेत कई जगहों पर उसने फरारी काटी थी। शुक्रवार को जेल भेजने से पहले जका से घंटों पूछताछ की गई।

अतीक के गुर्गों में मची है खलबली

माफिया अतीक अहमद के कई और रिश्तेदार व करीबी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। अतीक के भांजे मो. जका की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस टीम ने अलग-अलग मुकदमे में वांछित चल रहे गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। इससे माफिया के गुर्गों में खलबली मच गई है।

प्रयागराज पुलिस का कहना है कि मरियाडीह निवासी मो. जका ने अपने बयान में कई अहम जानकारी दी है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि माफिया अतीक से जुड़े उसके कुछ रिश्तेदार, करीबी और गुर्गे फिर से सक्रिय हो रहे हैं। सक्रियता दिखाने वाले ज्यादातर शख्स जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने, किसानों को डराने-धमकाने और अतीक गैंग के खिलाफ मुंह खोलने वालों को डरा-धमका रहे हैं।

शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम

24 फरवरी 2023 को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, पुत्रों सहित शाइस्ता पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही शाइस्ता फरार चल है। शाइस्ता की गिरफ्तारी न होने पर पहले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उस पर इनाम की राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- UP: बनारस में रियल 'बागबान'... बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्रसिद्ध लेखक का वृद्धाश्रम में निधन

Updated 15:37 IST, December 29th 2024