पब्लिश्ड 16:29 IST, November 29th 2024
'अयोध्या के बाद काशी-मथुरा भी मिलेगा, जहां मंदिर हैं वो हम लेकर रहेंगे', धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम रामलाल का मंदिर बना चुके हैं। अब काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी भी मिलेगा और मथुरा जन्मभूमि भी मिलेगी।
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा आज ओरछा में समाप्त हुई। 9 दिन चली इस यात्रा में लाखों की संख्या में हिंदू शामिल हुए। क्या आम क्या खास, हर कोई हिंदू एकता के लिए यात्रा का हिस्सा बना। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी सनातन एकता यात्रा में शामिल हुए।
सनातन एकता यात्रा के समापन के समापन के मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री एक बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम रामलाल का मंदिर बना चुके हैं। अब काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी भी मिलेगा और मथुरा जन्मभूमि भी मिलेगी। जहां-जहां हिंदू मन्दिर होंगे वो हम लेके रहेंगे। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अब गांव-गांव चलकेले हिंदुओं को जगाना है। मंदिर में रोजाना हनुमान चालीस का पाठ करिए। दूसरे मजा मार रहे हैं हम कट रहे हैं। प्रत्येक हिंदू को एक रहना है हमें कटना नहीं है बंटना नहीं है, जो काटेंगे उनको कटाना है जो बाटेंगे उनको बांटना है।
चाहे पंत अनेक हों हम सब हिंदू एक हो- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ में बहुत बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। मैं भी कुंभ में रहूंगा बहुत बड़ा सम्मेलन करूंगा। किसी ने कहा दोनों एक हैं, मैंने कहा गलत, कब तक तुष्टिकरण करके जनता का खून पिओगे। गाय हमारी मां है, वो गाय को काटते हैं। भारत हमारी मां है वो भारत मां की जय नहीं बोलते है। सब एक हो जाइए। चाहे पंत अनेक हों हम सब हिंदू एक हो। रील बननी चाहिए लेकिन रियल में भी उतरना पड़ेगा।
दंगे वही फैलते है, जो सर तन से जुदा करते है-धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, दंगों को रोकने के लिए ही ये यात्रा हो रही है, इस देश में दंगे को वही फैलते है जो सर तन से जुदा करने की बात करते है। मौलाना रिजवी साहब से कहिये ये यात्रा एकता की यात्रा है, दंगा से ऊपर उठने की यात्रा है। ये तलवारों वाली यात्रा नहीं है। मौलाना साहब हिन्दू की यात्राओं पर बोलना बंद करे, जब आपका जलसा निकलता है तो तलवारें निकलती है, हिन्दुओं की यात्रा धवज के साथ विचारों के साथ निकलती है।
अपडेटेड 16:29 IST, November 29th 2024