पब्लिश्ड 08:28 IST, April 4th 2024
हवाई अड्डे पर पकड़े गए 30 सोने के तस्कर, देखती रह गई पुलिस शातिर हो गए फरार!
डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब जांच की गयी तो इनके पास से लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट जब्त की गईं।
Lucknow Gold Smuggling News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिए गए 30 आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सीमा शुल्क और पुलिस के अधिकारियों ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर शारजाह से आये एक विमान से डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और सीमा शुल्क विभाग ने 36 यात्रियों को रोका था।
उन्होंने बताया कि डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब जांच की गयी तो इनके पास से लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट जब्त की गईं। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से 30 लोगों ने अपने पेट के अंदर सोना छुपा रखा है।
उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को इनमें से एक तस्कर ने बीमार होने का बहाना किया और सभी तीस आरोपी वहां से फरार हो गए। अपर पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और अभियुक्तों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों के पास से 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट और 23.90 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। सूचना थी कि इन यात्रियों के पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोना भी है।
हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, शारजाह से आये 36 यात्रियों में से छह ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास सोना है जबकि तीस यात्रियों की जांच की जा रही थी।
अपडेटेड 08:28 IST, April 4th 2024