पब्लिश्ड 09:43 IST, December 30th 2024
वासना रहित प्यार का लेन-देन...71 साल के 'लव गुरु' मटुकनाथ को चाहिए बुढ़िया गर्लफ्रेंड; जानिए जूली का क्या हुआ
मटुकनाथ ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- एक पढ़े लिखे समझदार 71 वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी-लिखी समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए।
Love Guru Matuknath Choudhary: प्रोफेसर मटुकनाथ तो याद होंगे आपको? अरे वही, जिन्हें 'लव गुरु' की संज्ञा दी गई थी। अभी भी नहीं याद आया तो बता दें पटना विश्वविद्यालय ( Patna University) वाले हिंदी के प्रोफेसर जिन्हें अपनी ही 30 साल छोटी छात्रा जूली (Julie) से प्रेम हो गया था। कई साल तक दोनों साथ रहे फिर शादी कर ली थी। हालांकि जूली अब कहां है, इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन मटुकनाथ को फिर से जीवनसाथी की तलाश है।
उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर प्रेमिका की तलाश का ऐलान किया है। वह 50 से 60 साल की पढ़ी-लिखी, समझदार महिला चाहते हैं, जो सादा जीवन, किताबें और यात्रा पसंद करती हो। बता दें कि पूर्व प्रेमिका जूली से अलगाव के बाद वह अकेले हैं। मटुकनाथ की उम्र 71 साल है और वो अब एक 'बुढि़या' महिला की तलाश में है। उन्हे महिला कैसी चाहिए इसके लिए उन्होंने बाकायदा शर्त भी रखी है।
'वासना रहित प्यार के लेनदेन में सक्षम हो'
मटुकनाथ ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- एक पढ़े लिखे समझदार 71 वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी-लिखी समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए। बहुत पसंद आ जाने पर उम्र में ढील दी जाएगी, शर्त एक ही है कि वासना रहित प्यार के लेनदेन में सक्षम हो। प्यार पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी हो, पर निंदा से दूर रहे, जब किसी की चर्चा करें तो उसके गुण की चर्चा हो, सादा और स्वादिष्ट भोजन में निपुण हो।
मटुकनाथ ने आगे कुछ और गुणों का भी जिक्र किया है। वह चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका सज्जनों से प्रेम और दुर्जनों से क्रोध से भरी हो। उन्होंने साफ किया कि उन्हें धन या वासना से कोई मतलब नहीं। वह एक पवित्र और ईमानदार रिश्ते की तलाश में हैं। वह चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका पुरुषों से सहयोग लेने में माहिर हो। अगर ध्यान में रुचि हो तो सोने पे सुहागा। वह हंसमुख हो, फालतू की बातें न करे, लालची न हो।
खूब चर्चा में रही थी मटुकनाथ-जूली की लव स्टोरी
मटुकनाथ-जूली की प्रेम कहानी 2006 में चर्चा में आई थी। उस वक्त मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी में हिन्दी के प्रोफेसर थे और जूली उनकी स्टूडेंट। जूली मटुकनाथ से 30 साल छोटी थी। पहली बार क्लासरूम में दोनों की मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि, 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था, जिसमें जूली भी पहुंची थी। इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें भी होती थी।
मटुकनाथ के मुताबिक, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला और फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जूली से अफेयर के बाद मटुकनाथ की पत्नी आभा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए और दोनों का तलाक हो गया। मटुकनाथ की परेशानी बढ़ती गई और फिर उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी। जूली के साथ प्रेम-प्रसंग की वजह से 15 जुलाई, 2006 को पटना यूनिवर्सिटी ने मटुकनाथ को बीएन कॉलेज के हिंदी डिपार्टमेंट के रीडर पद से सस्पेंड कर दिया था। बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया।
वैलेंटाइन डे पर मटुकनाथ ने जूली को गिफ्ट में दी थी कार
नौकरी से काफी वक्त तक सस्पेंड रहने के बाद 13 फरवरी 2013 को पटना यूनिवर्सिटी से मटुकनाथ को एक साथ जोड़कर 5 साल का एरियर मिला था। उसकी रकम करीब 20 लाख रुपए थी। मटुकनाथ ने उस पैसे से अगले ही दिन यानी के 14 फरवरी 2013 (valentine day) को जूली को कार खरीदकर गिफ्ट की थी। उस वक्त इसकी भी खूब चर्चा थी।
अब कहां है जूली, कैसे बीत रहा वक्त
साल 2014 में जूली ने मटुकनाथ का साथ छोड़ दिया और पोर्ट ऑफ स्पेन में रहने लगीं। मटुकनाथ ने कहा था कि 'साल 2013 तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन साधना के लिए गुरु की तलाश में जूली भटक गईं। वह कई गलत गुरु के संपर्क में आ गईं, जिससे गलत साधना हो गई। ऐसे गलत गुरु के साथ साधना में हुई गलती से जूली मानसिक रोगों की शिकार हो गईं।'
मटुकनाथ और जूली के बीच दूरी 2014 से बढ़ने लगी। अपनी आधी उम्र की लड़की से प्यार करने वाले मटुकनाथ को जूली की साधना पसंद नहीं आई जिससे दूरियां खाई बनती गईं। साल 2020 में मटुकनाथ अपनी प्रेमिका जूली को लेने सात समुंदर पार भी गए लेकिन जूली ने आने से इनकार कर दिया। इस दौरान मटुकनाथ पर भी कई आरोप लगे। फिलहाल 60 साल के मटुकनाथ बिहार के भागलपुर नवगछिया में एक स्कूल चलाते हैं।
इसे भी पढ़ें- UP: बनारस में रियल 'बागबान'... बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्रसिद्ध लेखक का वृद्धाश्रम में निधन
अपडेटेड 10:52 IST, December 30th 2024