Published 21:04 IST, April 26th 2024
संदेशखाली में जोरदार धमाके की गूंज, NSG ने बम को किया निष्क्रिय
Sandeshkhali News: संदेशखाली में NSG बम स्क्वाड टीम ने बम को निष्क्रिय किया।
Sandeshkhali News: संदेशखाली में NSG बम स्क्वाड टीम ने बम को निष्क्रिय किया है। जानकारी मिल रही है कि बम के निष्क्रिय होने से पहले संदेशखाली में धमाके की जोरदार आवाज हुई है।
बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इससे पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखली में दो परिसरों में की गई तलाशी के दौरान विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। CBI की 5 टीमों ने पश्चिम बंगाल पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सहित केंद्रीय बलों की मदद से संदेशखाली इलाके के सारबेरिया में स्थित घर पर छापा मारा था। जिसमें कई विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद हुए हैं।
- 3 विदेशी रिवॉल्वर
- 1 भारतीय रिवॉल्वर
- 1 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर
- 1 विदेशी पिस्टल
- 1 देशी पिस्टल
- 9MM गोलियां, 120
- .45 कैलिबर कारतूस, 50
- .380 कारतूस, 50
- .32 कारतूस, 8
आपको बता दें कि संदेशखाली में विदेशी हथियार और गोला बारूद बरामद होने की गंभीरता देखते हुए NSG को मोर्चा संभालना पड़ा। NSG को 1986 में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था। बरामद हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया है। CBI को ये विदेशी हथियार एक आवासीय संपत्ति में मिली थे। सूत्रों के मुताबिक जिस घर से हथियार मिले हैं, उसे तोड़ दिया गया है। हथियार और गोला-बारूद घर के नीचे मिले हैं। CBI की टीम को हथियारों का पता लगाने के लिए फर्श खोदना पड़ा।
शाहजहां शेख के करीबी का है घर
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जिस घर से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। वो घर TMC के पूर्व नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी अबू तालेब का है। CBI को भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद संदेशखाली को NSG कमांडो ने अपने कब्जे में ले लिया है। ये हथियार और गोला-बारूद घर के नीचे मिले हैं। CBI की टीम को हथियारों का पता लगाने के लिए फर्श खोदना पड़ा।
Updated 22:18 IST, April 26th 2024