sb.scorecardresearch

Published 11:38 IST, October 29th 2024

'मंदिर में विराजे प्रभु राम, 500 सालों बाद...', PM मोदी ने बताया इस बार की दिवाली है बेहद खास

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली (Diwali) से महज दो दिन पहले यानि आज धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर देशवासियों को बड़ी सौगात दी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: PTI

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली ( Diwali ) से महज दो दिन पहले यानि आज धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले (Rozgar Mela) के अंतर्गत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे।

देशभर में 40 से ज्यादा स्थानों से हजारों युवाओं के इस रोजगार मेला से जोड़ा गया जिन्हें सरकारी नौकरी में भर्ती और नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने सभी को धनतेरस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार की दिवाली खास क्यों हैं।

इस बार की दिवाली क्यों खास?

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूं। 2 दिन बाद हम सभी दिवाली का पर्व भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बहुत खास होने वाली है...यह इसलिए खास है क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है।’

'लाखों युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी...'

नियुक्ति पत्र बांटने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है। सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है। आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है।

मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त होंगे चयनित अभ्यर्थी

बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को ‘आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल’ पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारम्भ' के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1,400 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं जो नए भर्ती लोगों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

यह भी पढ़ें: 'क्या मुझे उधार मिल सकता है?',जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगे थे पैसे, Big B ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Updated 11:38 IST, October 29th 2024