sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:08 IST, June 14th 2024

BJP से होगा लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कैंडिडेट... नीतीश कुमार की पार्टी का रुख हो गया साफ

JDU नेता केसी त्यागी कहते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उनकी पार्टी बीजेपी की तरफ से नामित उम्मीदवार का समर्थन करेगी। मतलब साफ है BJP ही कैंडिडेट खड़ा करेगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi and Bihar CM Nitish Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार। | Image: Facebook
Advertisement

Lok Sabha Speaker Election: केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है। लोकसभा चुनावों में भले बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और सहयोगियों के सहारे सरकार बनाई है, लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर उसका दबदबा बरकरार है। चाहे मंत्रियों की संख्या है या मुख्य विभागों को अपने पास रखना, बीजेपी ने पकड़ ढीली नहीं की है। अब लोकसभा स्पीकर को लेकर भी तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है। मतलब एनडीए की तरफ से बीजेपी का ही कैंडिडेट लोकसभा स्पीकर पद के लिए दावेदार होगा। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी JDU के नेता केसी त्यागी ने भी इसके संकेत दे दिए हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) समर्थन देने के लिए भी राजी हो चुकी है।

जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के नेता केसी त्यागी कहते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उनकी पार्टी बीजेपी की तरफ से नामित उम्मीदवार का समर्थन करेगी। केसी त्यागी की टिप्पणी इस बात का संकेत है कि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है और उम्मीदवार पार्टी के सहयोगी दलों में से नहीं हो सकता है। बीजेपी केंद्र में अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है।

केसी त्यागी यहां तक कहते हैं कि उनकी पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं। हम बीजेपी नामित व्यक्ति का समर्थन करेंगे। उनसे कुछ विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया था कि नया लोकसभा अध्यक्ष टीडीपी या जदयू से हो सकता है।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को होना है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। राज्यसभा की बैठक 27 जून से शुरू होगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा।

किरेन रिजिजू के मुताबिक, लोकसभा के इस पहले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद लोकसभा के स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। बाद में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगी और फिर उस पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरान वो अगले 5 वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी। 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के कारण क्या? एक-एक लोकसभा सीट का हिसाब होगा... बनी टास्क फोर्स

16:08 IST, June 14th 2024