sb.scorecardresearch

Published 14:30 IST, March 16th 2024

अमेठी से राहुल गांधी क्यों नहीं लड़ना चाहते चुनाव! सांसद दिनेश शर्मा ने बताई वजह

राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा की 100 फीसदी जीत का दावा किया है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
UP former Deputy CM Dinesh Sharma
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा | Image: PTI

राघवेंद्र पाण्डेय

Election Result 2024:  चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  ने आत्मविश्वास से भरा दावा किया। विरोधियों पर तंज कसा और दक्षिण भारत में भी जीत का परचम लहराने का दावा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के बारे में बात की। कांग्रेस पर हमलावर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- उनके पास कैंडिडेट ही नहीं।

शर्मा ने कहा-  चुनाव के लिए नहीं, BJP 5 वर्ष जनता के लिए काम करती है। विपक्षी पार्टियों की तरह नहीं कि साढ़े चार साल घूमते रहें और 5 महीने चुनाव के लिए जगें।

80 सीटों पर खिलेगा कमल

राज्यसभा सांसद ने कहा- राहुल प्रियंका शिवपाल अखिलेश डिंपल सब चुनाव हारेंगे, बीजेपी यूपी में सभी 80 सीट पर कमल खिलाएगी... इस बार सभी आशंकाओं को तोड़ते हुए मुसलमानों का अच्छा समर्थन भाजपा को मिलेगा, क्योंकि भाजपा उनके लिए काम किया है।

दक्षिण से भी जीत

दक्षिण भारत के लोग भाजपा को जिताने के लिए लालायित हैं, प्रधानमंत्री जी मंदिर जाते हैं तो एक लाख लोग सड़कों पर खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं।

विपक्ष  पर सीधा हमला

भाजपा सांसद शर्मा ने आम आदमी पार्टी की रीति नीति पर प्रहार किया। कथित शराब घोटाले को आधार बना आगे कहा- समन कोर्ट का विषय है, उनके नेता उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 1 वर्ष से जमानत नहीं दी है, इनके कई नेता जेल में है।  वहीं कांग्रेस की स्थिति को भी दयनीय बताया। उन्होंने कहा- उनके पास कैंडिडेट नहीं है, चुनाव लड़ने के लिए रात में कैंडिडेट को मनाते हैं और सुबह कैंडिडेट भाग जाता है। राहुल को डर लग रहा है कि अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो कहीं पहले से ज्यादा वोटों से हार न हो जाए।

ये भी पढ़ें- PM का हैदराबाद में रोड शो, EC करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
 

Updated 14:30 IST, March 16th 2024