sb.scorecardresearch

Published 09:43 IST, December 27th 2024

Maharashtra: जालना में चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट, 2 लोगों की मौत, एक घायल

Maharashtra: जालना में चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल है।

Follow: Google News Icon
  • share
Fire breaks out at Mankhurd scrapyard in Mumbai
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना यहां से 390 किमी दूर परतूर स्थित बागेश्वरी चीनी मिल में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई।

उन्होंने बताया, 'जब मिल में काम हो रहा था, तभी सल्फर टैंक में विस्फोट हो गया। मृतकों की पहचान सिंदखेडराजा निवासी अशोक तेजराव देशमुख (56) और परतूर निवासी अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) के रूप में हुई है। एक व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

अधिकारी ने बताया कि परतूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने की एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:43 IST, December 27th 2024