sb.scorecardresearch

Published 12:45 IST, August 29th 2024

कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास अभियानों में शायद तीन आतंकवादी मारे गए: सेना

Kupwara: सेना का कहना है कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास अभियानों में संभवत: तीन आतंकवादी मारे गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Dairy Owner, 50, Shot Dead In Enmity In UP's Ghaziabad; Son Injured
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में संभवत: तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था।’’

सेना ने कहा, ‘‘खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने गोलीबारी की। संभवत: दो आतंकवादी मारे गए हैं।

सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है।

उसने कहा, ‘‘घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी संयुक्त अभियान शुरू किया था।’’

सेना ने कहा, ‘‘एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।’’

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों अभियान जारी थे।

ये भी पढ़ें: बायोकॉन का यूरोप, कनाडा, जापान में बायोसिमिलर उत्पादों के व्यावसायीकरण के लिए जैनसेन के साथ समझौता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:45 IST, August 29th 2024