अपडेटेड 23 February 2025 at 10:46 IST
गुरुग्राम के एक गांव में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव
Gurugram: गुरुग्राम के एक गांव में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
- भारत
- 1 min read

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के कांकरोला गांव स्थित आंबेडकर कॉलोनी में कुछ उपद्रवियों ने संविधान निर्माता बी.आर.आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला थाने में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात को क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी थी। इसके बाद उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने शनिवार को एक पंचायत बुलाई और पुलिस को सूचित किया।
खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
Advertisement
स्थानीय भीम सेना नेता सतपाल तंवर ने कहा कि अगर आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करेंगे।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 10:46 IST