sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:34 IST, November 24th 2024

Manipur: विधायकों के आवासों पर आगजनी के मामले में 7 और लोग गिरफ्तार

Manipur: मणिपुर में विधायकों के आवासों पर आगजनी के मामले में सात और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
South actress Kasthuri Shankar arrested in Hyderabad
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational
Advertisement

Manipur: मणिपुर की इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि पिछले दो दिनों में ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि काकचिंग जिले से शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया कि इस मामले में सात और लोगों की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 16 नवंबर को प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों और विधायकों की संपत्ति लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकतांत्रिक आंदोलन के नाम पर कुछ गिरोहों ने मंत्रियों एवं विधायकों के घरों में लूटपाट तथा आगजनी की। सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान की गई और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुझे सार्वजनिक रूप से यह कहते हुए शर्म आती है कि मणिपुर में ऐसी चीजें हो रही हैं।’’

ये भी पढ़ें: पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने ASI से रत्न भंडार का मरम्मत कार्य शुरू करने का किया आग्रह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

10:34 IST, November 24th 2024