Published 10:20 IST, September 23rd 2024
राजस्थान सरकार ने किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने 22 आईएएस और 58 आईपीएस के तबादले किए।
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए।
आदेश के तहत, दो संभागीय आयुक्त एवं छह जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा दो रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है।
आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त व राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम (रूडसिको) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा सवाई माधोपुर, डीडवाना, राजसमंद, डीग, ब्यावर व चुरू के जिला जिलाधिकारी बदले गए हैं।
आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक (सुरक्षा) राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक तथा अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे।
इसी तरह हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर व टोंक सहित 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:20 IST, September 23rd 2024