sb.scorecardresearch

Published 14:08 IST, October 24th 2024

ITBP Foundation Day: PM मोदी ने ITBP के स्थापना दिवस पर दी बधाई

ITBP Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर बधाई दी।

Follow: Google News Icon
  • share
March with Tricolour
प्रतीकात्मक दिवस | Image: PTI

ITBP Foundation Day:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के कर्मियों को बधाई दी और उन्हें वीरता और समर्पण का प्रतीक बताया।

आईटीबीपी की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आईटीबीपी के हिमवीरों और उनके परिवारों को इस बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह बल वीरता और समर्पण का प्रतीक है।’’

उन्होंने कहा कि वे सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों और कठिन जलवायु परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आपदाओं और बचाव कार्यों के दौरान उनके प्रयास लोगों में आईटीबीपी के प्रति बहुत गर्व का भाव पैदा करते हैं।’’

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 पर स्थिर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:08 IST, October 24th 2024