Published 11:09 IST, December 5th 2024
Thane: मेट्रो कार्य स्थल पर ‘कंक्रीट मिक्सर’ ट्रक के पलटने से एक शख्स की मौत
Thane: मेट्रो कार्य स्थल पर ‘कंक्रीट मिक्सर’ ट्रक के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मेट्रो निर्माण स्थल पर ‘कंक्रीट मिक्सर’ ट्रक के पलट जाने से 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना काशीमीरा इलाके के पेनकरपाड़ा में बुधवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर हुई।
मीरा भयंदर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि ‘कंक्रीट मिक्सर’ ट्रक में तीन मजदूर सवार थे और वह पलट कर एक गड्ढे में गिर गया।
एक अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि तीसरे व्यक्ति की ‘मिक्सर’ के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंचे। बाद में रात साढ़े तीन बजे तक जारी रहे बचाव अभियान के दौरान शव को बाहर निकाला गया।
काशीमीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:09 IST, December 5th 2024