sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:57 IST, January 9th 2025

Hindu Heritage Month: ओहायो ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ किया नामित

Hindu Heritage Month: ओहायो ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ नामित किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Ohio Governor Mike DeWine
ओहायो के गवर्नर माइक डेविन | Image: Facebook

Hindu Heritage Month: ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने अमेरिकी राज्य में अक्टूबर को ‘‘हिंदू विरासत माह’’ के रूप में नामित करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस विधेयक पर बुधवार को डेविन ने राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी एवं कई अन्य सामुदायिक नेताओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। अंतानी पिछले वर्ष इस विधेयक के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे।

अंतानी ने कहा, ‘‘मैं अक्टूबर महीने को ओहायो में ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में नामित करने संबंधी इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं। गवर्नर डेविन का ओहायो में हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहा है और मैं उनके नेतृत्व के लिए आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल के लंबे काम के बाद इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका।’’

यह विधेयक अब आधिकारिक रूप से कानून बन गया है और 90 दिनों में लागू हो जाएगा। अक्टूबर 2025 ओहायो का पहला आधिकारिक ‘हिंदू विरासत माह’ होगा।

ये भी पढ़ें: Sensex and Nifty: शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 284.12 अंक लुढ़का

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:57 IST, January 9th 2025