Published 00:11 IST, December 14th 2024
केरल के कोट्टायम जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर फैलने की खबर, फार्म के सूअरों को मारने का आदेश
अधिकारियों ने कहा कि कोट्टायम के जिलाधिकारी जॉन वी सैमुअल ने प्रभावित फार्म के सूअरों को मारने का आदेश दिया है।
कोट्टायम (केरल), 13 दिसंबर (भाषा) जिले के दो गांवों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप पाया गया है जो सूअरों को प्रभावित करने वाली एक अत्यधिक संक्रामक और भयानक बीमारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोट्टायम में कूट्टिकल और वझूर ग्राम पंचायतों में स्थित दो सूअर फार्म में इस बीमारी का प्रकोप पाया गया।
अधिकारियों ने कहा कि कोट्टायम के जिलाधिकारी जॉन वी सैमुअल ने प्रभावित फार्म के सूअरों को मारने का आदेश दिया है।
सैमुअल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रभावित फार्म और एक किलोमीटर के दायरे में सभी सूअरों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मार दिया जाएगा तथा उनका निपटान किया जाएगा। जिला पशुपालन अधिकारी को इस प्रक्रिया की देखरेख करने का काम सौंपा गया है।’’
उन्होंने बताया कि प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 00:11 IST, December 14th 2024