sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:14 IST, January 11th 2025

Manipur: प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

Manipur: मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Manipur: मणिपुर के जिरीबाम जिले में प्रतिबंधित संगठन ‘हमार पीपुल्स कन्वेंशन’ (डेमोक्रेटिक) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को बराक नदी के किनारे तुइसोलेन गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके पास से बीस विस्फोटक छड़ें, 11 डेटोनेटर, एक मीटर सेफ्टी फ्यूज और साबुन के 44 डिब्बे बरामद किए गए, जिनमें 457 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर थी।’’

प्रतिबंधित संगठन का यह सदस्य (48) फेरजाल जिले के लुंगथुइलियन गांव का रहने वाला है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कुकी-जो बहुल फेरजाल जिले से विस्फोटक और मादक पदार्थ लेकर जिरीबाम क्यों आया था।

मणिपुर में पिछले साल मई से जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: MP: आयकर की छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:14 IST, January 11th 2025