sb.scorecardresearch

Published 11:15 IST, September 13th 2024

Maharashtra: ठाणे जिले में संदिग्ध गैस रिसाव, लोगों ने कीं सांस लेने में दिक्कत की शिकायत

Maharashtra: ठाणे जिले में संदिग्ध गैस रिसाव से लोगों ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की है, साथ ही इससे लोगों की आंखों में भी जलन होने की बात सामने आई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Ammonia Gas Leak Reported In Gurugram Dactory, NDRF, Civil Defence Teams Reach Spot
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारखाने से संदिग्ध गैस रिसाव के बाद इलाके में धुंध छा गई और औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के बीमार होने या अस्पताल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे मुंबई के बाहरी इलाके अंबरनाथ के मोरीवली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में धुंध जैसी स्थिति पैदा हो जाने से अफरातफरी मच गई।

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मियों ने धुंध के स्रोत की जांच की तो पाया कि यह एक रासायनिक कारखाने से उठी है। उन्होंने लोगों को एहतियात के तौर पर घर के अंदर रहने की सलाह दी।

अधिकारियों ने बताया कि कारखाने में ‘फॉस्फोरस’ युक्त रसायन के कारण घना सफेद धुआं निकला, जो पूरे क्षेत्र में फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि कारखाने में विनिर्माण गतिविधियां अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Elections: BJP के स्टार प्रचारकों में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत 40 लोग शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:15 IST, September 13th 2024