sb.scorecardresearch

Published 09:28 IST, December 14th 2024

Maharashtra: नवी मुंबई में 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Maharashtra: नवी मुंबई में पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए।

Follow: Google News Icon
  • share
South actress Kasthuri Shankar arrested in Hyderabad
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational

Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने नाइजीरिया और केन्या सहित विभिन्न अफ्रीकी देशों के 13 नागरिकों के पास से 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब ढोले ने बताया कि बृहस्पतिवार रात नवी मुंबई में 25 स्थानों पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में एमडी, कोकीन, चरस और गांजा शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न थानों में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मादक पदार्थों का स्रोत क्या और किसे इसकी तस्करी की जानी थी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की कई न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:28 IST, December 14th 2024