sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:33 IST, January 19th 2025

Maharashtra: मुख्यमंत्री फडणवीस विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस रवाना

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस रवाना हुए।

Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस | Image: R Bharat

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

फडणवीस सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य रात्रि को दावोस रवाना हुए।

बयान के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री डेटा सेंटर, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, फार्मा, बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्रों के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में तीन बार विश्व आर्थिक मंच में भाग लिया था।

ये भी पढ़ें: North Goa: ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:33 IST, January 19th 2025