पब्लिश्ड 12:04 IST, October 1st 2024
Maharashtra: पालघर में कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 3 लोग घायल
Maharashtra: पालघर में कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके बाद तीन लोग घायल हो गए।
Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क के ‘डिवाइडर’ से जा टकराई जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मसवान पुल पर रात करीब साढ़े आठ बजे हुई और कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि करीब 20 से 25 वर्ष की उम्र के तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुल से गुजर रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कार ने दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद कार एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गई और पुलिस ने उसके चालक को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Udaipur: संदिग्ध तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौत
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:04 IST, October 1st 2024