sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:19 IST, January 3rd 2025

Karnataka: मंगलुरु पुलिस का जुआ अड्डे पर छापा, 7 लोग गिरफ्तार

Karnataka: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Karnataka: मंगलुरु पुलिस ने एक अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा को मूडबिदरी के मंजनाकाट्टे के अरंथाबेट्टू में अवैध जुआ अड्डा संचालित किए जाने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान शरीफ (52), सतीश शेट्टी (46), जीवंधर (48), सुनील कुमार (43), जगदीश आचार्य (43), मनोहर सालियन (56) और जयराम शेट्टी (53) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 56,170 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन, एक कार, छह मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 9,23,000 रुपये है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मूडबिदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: न्यू ऑरलियंस का हमलावर ISIS का कट्टर समर्थन था, अकेले ही हमले को अंजाम दिया: बाइडन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:19 IST, January 3rd 2025