पब्लिश्ड 08:58 IST, August 31st 2024
Gujarat Rain-Flood: बारिश, बाढ़ और खूब तबाही! गुजरात पर फिर पड़ेगी मौसम की मार, जमकर बरसेंगे बादल
Gujarat Rain-Flood: गुजरात में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। यहां बाढ़ जैसी स्थिति से जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
Gujarat Rain-Flood: देशभर में बारिश का कहर जारी है। जहां कई इलाके लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। वहीं पहाड़ों में भी बारिश ने खूब तबाही मचाई हुई है। वहीं अगर गुजरात की बात करें तो यहां बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। गुजरात के कई इलाके ऐसे हैं जो बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
इसी बीच चक्रवाती तूफान 'असना' भी गुजरात से होकर गुजरा है। हालांकि इस तूफान का गुजरात पर कोई खास असर नहीं पड़ा और अब ये तूफान गुजरात से निकलकर अरब सागर में ओमान की ओर बढ़ गया है। हालांकि तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरे तामझाम के साथ इसका सामना करने के लिए तैयार था, जिसके तहत करीब 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।
वहीं अगर बात करें आसमान में बढ़ रहे बाढ़ संकट की तो गुजरात की हालत धीरे-धीरे और भयावह होती जा रही है। यहां बारिश तो हो ही रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं जिसके चलते सड़कें और कई मकान पानी में डूब गए हैं। लोगों को मजबूरन बाढ़ के पानी से गुजरकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यानी कि गुजरात की स्थिति अभी और भयावह हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को बहुत जरूर होने पर ही बाहर निकलना चाहिए और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को फौरन अपने घर छोड़कर किसी ऊंचे स्थान वाली जगह पर शरण ले लेनी चाहिए।
अपडेटेड 08:58 IST, August 31st 2024