sb.scorecardresearch

Published 11:27 IST, December 19th 2024

Jammu and Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हुए।

Follow: Google News Icon
  • share
Jammu kashmir Encounter
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार आधी रात के बाद शुरू किए गए अभियान में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’’

ये भी पढ़ें: SEBI ने चुनिंदा कृषि उत्पादों में ‘डेरिवेटिव’ कारोबार पर रोक को जनवरी 2025 तक बढ़ाया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:27 IST, December 19th 2024