sb.scorecardresearch

Published 11:49 IST, November 9th 2024

Bengaluru: लकड़ी के कारखाने में आग, कोई हताहत नहीं

Bengaluru: बेंगलुरु में एक लकड़ी के कारखाने में आग लग गई। राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
BREAKING Massive fire in AG Colony in Patna
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Bengaluru : कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके यादवनहल्ली के पास लकड़ी के एक कारखाने में शनिवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को तड़के करीब 3.40 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि यह कारखाना अट्टीबेले के पास बेंगलुरु-होसुर मार्ग पर स्थित है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है तथा आग पर काबू पा लिया गया है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कारखाने में तड़के आग लग गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कारखाने में आग लगने से प्लाईवुड के बड़े-बड़े ढेर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया।’’

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया और घटनास्थल पर शीतलन प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें: राजधानी Delhi में छाई धुंध की परत, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:49 IST, November 9th 2024