sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:31 IST, January 12th 2025

Nashik: यात्रियों से भरे बेकाबू टेंपो और ट्रक की भिड़ंत, अब तक लोगों की 8 की मौत और कई घायल

महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्किल में एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। यह घटना अयप्पा मंदिर के पास हुई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Nashik Road Accident
नासिक में बड़ा हादसा | Image: Video Grab

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार रात एक भीषण हादसा हो गया। द्वारका सर्किल में एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। यह दुर्घटना लोहे के सरिए ले जा रहे एक ट्रक के साथ भिड़ंत से हुई। हादसे के बाद रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम साढ़े 7 बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो सिडको क्षेत्र जा रहे थे। इस दौरान टेम्पो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। 

धार्मिक कार्यक्रम से लौटते वक्त हादसा

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को आनन-फानन में जिला और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को क्यों किया तलब, क्या भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी टेंशन? 

अपडेटेड 23:39 IST, January 12th 2025