sb.scorecardresearch

Published 11:32 IST, December 6th 2024

Nagaland: पुलिस ने 34 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट

Nagaland: नगालैंड पुलिस ने दीमापुर में 34 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ नष्ट किए।

Follow: Google News Icon
  • share
Police/ Representatives
पुलिस/ Representatives | Image: Shutterstock

Nagaland: नगालैंड पुलिस ने दीमापुर में 34 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ निस्तारण समिति (डीडीसी) ने जब्त किए गए मादक एवं मन: प्रभावी पदार्थों को बृहस्पतिवार को दीमापुर नगर परिषद के ‘डंपिंग ग्राउंड’ में नष्ट किया।

नष्ट किए गए मादक पदार्थ में ‘ब्राउन शुगर’ और हेरोइन, क्रिस्टल मेथ तथा अफीम शामिल हैं। ‘मेथाम्फेटामाइन’ को मेथ भी कहते हैं और यह एक तेज तथा बेहद नशीला पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन प्रतिबंधित पदार्थों को सीपी दीमापुर के अंतर्गत पुलिस थानों में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत दर्ज 79 मामलों में जब्त किया गया था।’’

उन्होंने बताया कि नष्ट किए जाने का यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

ये भी पढ़ें: Torrent Power ने QIP के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाए
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:32 IST, December 6th 2024