sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:06 IST, January 12th 2025

Pauri Bus Accident: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत; सीएम ने लिया संज्ञान

Uttarakhand News: पौड़ी में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Pauri Bus Accident
पौड़ी में सड़क हादसा | Image: Republic

Pauri Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। पौड़ी से देहरादून जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ये हादसा पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय जाने वाले रास्ते पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

इस हदासे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और 17 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। गहरी खाई से किसी चरह यात्रियों को बाहर निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दहलचौरी के पास हुई जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस पौड़ी से दहलचौरी जा रही थी और उसमें कुल 22 लोग सवार थे। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ा।

सीएम धामी ने जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की। धामी ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

8 लोगों की हालत गंभीर

दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में स्थानीय लोगों ने भी मदद की और घायलों को खाई से निकालकर पौड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से 8 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में तेजी से बचाव अभियान चलवाया। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठियों को AAP का सपोर्ट? दिल्ली पुलिस का MLA महेंद्र गोयल को नोटिस, डॉक्यूमेंट में मिले हस्ताक्षर और मुहर

अपडेटेड 19:11 IST, January 12th 2025