sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:09 IST, January 18th 2025

Mangaluru: हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 4 करोड़ रुपये का कीमती सामान लूटा

Mangaluru: मंगलुरु में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से चार करोड़ रुपये का कीमती सामान लूटा है।

Follow: Google News Icon
  • share
Man loots Rs 6.5 lakh from bank in Indore after firing in air
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Mangaluru: मंगलुरु के कोटेकर में हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने शुक्रवार को सहकारी संघ बैंक से चार करोड़ रुपये से अधिक का कीमती सामान लूट लिया।

इससे पहले बृहस्पतिवार को बीदर में बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने दो सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एटीएम में भरने के लिए रखी 93 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गए।

पुलिस ने कहा कि मंगलुरु की डकैती सुबह 11:30 से 12छ30 बजे के बीच हुई और हमलावर नीली फिएट कार में सवार हो कर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, 25 से 35 साल की उम्र के पांच से छह नकाबपोश लोगों का एक समूह पिस्तौल, तलवार और चाकू से लेकर बैंक में दाखिल हुआ।

डकैती का विवरण देते हुए, उल्लाल-कोटेकर मंगलुरु पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लुटेरों ने हिंदी और कन्नड़ में बात की, कर्मचारियों को धमकी दी और सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान वाली तिजोरी खोलने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय बैंक में चार से पांच कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कोई सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर नहीं था।

पुलिस ने पहले प्रारंभिक अनुमान का हवाला देते हुए कहा था कि चोरी की गई वस्तुओं की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच है। बाद में एक विज्ञप्ति में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चार करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी और अन्य उपलब्ध सुरागों का उपयोग करके संदिग्धों का पता लगाने के लिए कई टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है।

घटना के समय शहर में मौजूद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को डकैती की सूचना मिली और उन्होंने तुरंत पश्चिमी रेंज के महानिरीक्षक अमित सिंह, मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक एन. यतीश समेत शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई।

बैठक में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष और निर्वाचन क्षेत्र के विधायक यू टी खादर भी उपस्थित थे।

घटना से क्षुब्ध दिख रहे मुख्यमंत्री ने दोषियों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

पुलिस ने केरल सीमा की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करते हुए जांच तेज कर दी है। उडुपी, उत्तर कन्नड़, हसन और शिवमोगा में अंतर-जिला पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

जिले से केरल, गोवा और बेंगलुरु की ओर जाने वाली सभी मत्स्य पालन सड़कों, प्रमुख जिला सड़कों और राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: DU ने संपत्तियों और पुरस्कारों के नामकरण के लिए दान संबंधी दिशा-निर्देशों को दी मंजूरी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:09 IST, January 18th 2025