sb.scorecardresearch

Published 12:00 IST, December 5th 2024

Manipur: थौबल में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

Manipur: मणिपुर के थौबल में हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Telangana police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/Representative

Manipur: मणिपुर के थौबल जिले में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबबलों ने हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग क्षेत्र में तलाश के दौरान 16 आग्नेयास्त्र, छह 36एचई ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, गोलाबारूद और वॉकी टॉकी बरामद किया गया लेकिन इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बयान में कहा गया कि राज्य में पर्वतीय क्षेत्र और इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में कुल 107 चौकियां बनाई गई हैं लेकिन बुधवार को कानून के उल्लंघन के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।

पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मेईती और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान गयी है तथा हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

ये भी पढ़ें: रुपये ने शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में किया कारोबार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:00 IST, December 5th 2024