Published 12:03 IST, December 23rd 2024
Maharashtra News: ठाणे में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी पकड़े गए
इन सभी के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन कबाड़ बेचने का, दो मजदूर के तौर, एक राजमिस्त्री के तौर पर और एक अन्य प्लंबर के तौर पर काम करता है।
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना तथा शिकायत के आधार पर शनिवार और रविवार को भिवंडी शहर के काल्हेर और कोनगांव में छापेमारी की गई।
इन आठों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन कबाड़ बेचने का, दो मजदूर के तौर, एक राजमिस्त्री के तौर पर और एक अन्य प्लंबर के तौर पर काम करता है।
अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:03 IST, December 23rd 2024