पब्लिश्ड 10:50 IST, December 10th 2024
Manipur: उखरुल में अफीम की 55 एकड़ अवैध खेती नष्ट
Manipur: मणिपुर के उखरुल में अफीम की 55 एकड़ अवैध खेती नष्ट की गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Republic
Manipur: मणिपुर पुलिस और वन विभाग ने उखरूल जिले के शिहाई खुल्लेन के पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 55 एकड़ में अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पुलिस के बयान में कहा गया है कि सोमवार को अभियान के दौरान अफीम के खेतों में मिली पांच झोपड़ियों को भी जला दिया गया तथा अवैध खेती में शामिल अपराधियों को चिह्नित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है ।
एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर सरकार ने 2017 से अब तक कम से कम 12 जिलों में कुल 19,135.6 एकड़ पर अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया है ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:50 IST, December 10th 2024