Published 15:29 IST, October 12th 2024
गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार बनाते समय धंसी मिट्टी; 7 की मौत कई के दबे होने की आशंका
Gujarat News: रेस्क्यू टीम ने 7 शव बरामद कर लिए हैं और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
Gujarat: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण साइट पर मिट्टी धंसने बड़ा हादसा हो गया। निजि कंपनी की दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 7 हो गई है। ये हादसा जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के जासलपुर गांव के पास एक दीवार बनाते समय हुआ। जिसमें मिट्टी धंसने से कई लोग दब गए, जिसमें 7 शवों को बरामद कर लिया गया है और कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए अंडरग्राउंड टैंक बनाते समय यह हादसा हुआ। टैंक बनाने के लिए कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए। उन्होंने बताया कि कई शव बरामद कर लिये गए हैं और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
मौके पर पांच एंबुलेंस
ये हादसा जासलपुर गांव में स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर हुआ है। हादसे की जानकारी मिलती ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर पांच एंबुलेंस और पुलिस पहुंची और प्रशासन ने बिना वक्त गवाए बचाव अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें: सब ठीक ठाक है... JPNIC के बहाने अखिलेश यादव ने टटोला CM नीतीश का मन, लेकिन JDU ने दिखा दिया आईना
Updated 15:42 IST, October 12th 2024