Published 13:05 IST, October 26th 2024
Rajasthan News: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत
Accident News: बस अड्डे के पास एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। कार में सवार चालक प्रभु, उसके पिता ओमप्रकाश व एक अन्य रिश्तेदार बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान में हादसा | Image:
ANI
Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ कस्बे के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-911 पर 15ए गांव के बस अड्डे के पास एक कार व पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
सहायक उपनिरीक्षक ग्यारसी लाल ने बताया कि कार में सवार चालक प्रभु, उसके पिता ओमप्रकाश व एक अन्य रिश्तेदार बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ सफर कर रहा किशोर प्रशांत घायल हो गया।
वहीं, पिकअप चालक करणी सिंह (32) भी घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:05 IST, October 26th 2024