sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:38 IST, January 19th 2025

मणिपुर के कांगपोकपी में 25 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की गई: मुख्यमंत्री

Manipur: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कांगपोकपी में 25 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की गई।

Follow: Google News Icon
  • share
manipur cm biren singh
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह | Image: PTI/File

Manipur Chief Minister N Biren Singh: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि जिला पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दलों ने कांगपोकपी जिले में 25 एकड़ में अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने की पहल के तहत कांगपोकपी जिला पुलिस और 133 बीएन सीआरपीएफ की दो प्लाटून की एक संयुक्त टीम ने कांगपोकपी के वाई लांगखोंग गांव में एक विशेष अभियान के दौरान 25 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।’’

सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान ‘‘मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये पूरी प्रतिबद्धता से जारी रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुख्यमंत्री फडणवीस विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस रवाना

अपडेटेड 10:38 IST, January 19th 2025