Published 13:31 IST, November 1st 2024
गुवाहाटी में दर्दनाक हादसा, दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत
Accident News: दुर्घटना उस समय हुई जब चोय माइल की ओर से आ रही एक सफेद रंग की एसयूवी असम राइफल ट्रांजिट कैंप प्वाइंट पर यू-टर्न ले रही थी और विपरीत दिशा से एक काले रंग की एसयूवी आ रही थी।
Assam News: असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण, उनमें से एक कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खानापाड़ा इलाके में जीएस रोड पर शुक्रवार को तड़के हुई टक्कर में दो लोग घायल भी हो गए।
दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर
पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दुर्घटना उस समय हुई जब चोय माइल की ओर से आ रही एक सफेद रंग की एसयूवी असम राइफल ट्रांजिट कैंप प्वाइंट पर यू-टर्न ले रही थी और विपरीत दिशा से एक काले रंग की एसयूवी आ रही थी।’’
उन्होंने बताया कि खानापाड़ा की ओर से आ रहा वाहन की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और उसकी जबरदस्त टक्कर से काले रंग की एसयूवी पैदल पुल मार्ग (फुटओवर ब्रिज) पर चढ़ कर फिर सड़क पर गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि काले रंग की एसयूवी ने पैदल पुल मार्ग की लोहे की रेलिंग तोड़ दी और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में 2 लोगों की मौत
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि काले रंग के वाहन में जो दो युवक सवार थे उनकी यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपत डे (22) और कोनामिका नरजारी (19) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस घायल हुई एक लड़की को भी अस्पताल ले गई और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:31 IST, November 1st 2024