पब्लिश्ड 10:30 IST, January 12th 2025
Maharashtra: ठाणे में 'कोडीन फॉस्फेट' की 192 बोतल जब्त, 2 लोग गिरफ्तार
Maharashtra: ठाणे में 'कोडीन फॉस्फेट' की 192 बोतल जब्त की गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘कोडीन फॉस्फेट’ की 192 के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
'कोडीन फॉस्फेट' वाले 'कफ सिरप' के प्रयोग से नशा होता है और ये मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए इसका व्यापक रूप से दुरुपयोग किया जाता है। सरकार ने कोडीन आधारित कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कल्याण के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कल्याण क्षेत्र के कचोरे गांव से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ‘कोडीन फॉस्फेट’ की 192 बोतल जब्त कीं। अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने ‘कोडीन फॉस्फेट’ अवैध तरीके से अपने पास रखा था और उनका इरादा इसे बेचने का था।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्राधिकारियों ने इसकी आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने तथा मादक पदार्थ के अवैध व्यापार में अन्य संभावित कड़ियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:30 IST, January 12th 2025