sb.scorecardresearch

Published 20:36 IST, December 25th 2024

मौत का LIVE VIDEO: बीमार पत्नी की सेवा के लिए लिया VRS, रिटायरमेंट पार्टी में मस्ती के बीच पत्नी को आया हार्ट अटैक फिर...

Kota News: रिटायमेंट के मौके पर एक छोटी सी पार्टी रखी गई, सब लोग खुशियां मना रहे थे कि इसी बीच बीमार पत्नी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
LIVE VIDEO of death
बीमार पत्नी की सेवा के लिए लिया VRS, रिटायरमेंट पार्टी में हार्ट अटैक से मौत | Image: X

Kota News: राजस्थान के कोटा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी कर्मचारी ने बीमार पत्नी की देखभाल के लिए नौकरी से रिटायमेंट (VRS) लिया। रिटायमेंट के मौके पर एक छोटी सी पार्टी रखी गई, सब लोग खुशियां मना रहे थे कि इसी बीच बीमार पत्नी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। खुशी का माहौल एक पल में गम के समंदर में बदल गया।

कोटा में रहने वाले देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात थे। पत्नी के बीमारी को देखते हुए उन्हेंने VRS लेने का फैसला किया। नौकरी के आखिरी दिन देवेंद्र के सहयोगियों ने उनके रिटायमेंट पर एक छोटी सी पार्टी रखी, जिसमें उनती पत्नी दीपिका भी शामिल हुईं। देवेंद्र के रिटायमेंट की पार्टी चल रही थी, देवेंद्र और उनकी पत्नी का साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सब लोग खुशी थे और देवेंद्र को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे।

पति की रिटायमेंट पार्टी में पत्नी की हार्ट अटैक से मौत

पत्नी की देखभाल के लिए वॉलेंटरी रिटायमेंट लेने वाले देवेंद्र को कहा पता था कि जिस पत्नी की सेवा के लिए वो ये सब कुछ कर रहे हैं वो अब चंद पलों की मेहमान है। रिटायरमेंट पार्टी के दौरान सब लोग एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि अचानक देवेंद्र की पत्नी को कुछ घबराहट महसूस हुई और वो कुर्सी पर बैठ गईं। देवेंद्र भी उनके पास ही कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक उनकी पत्नी आगे की ओर गिरने लगीं। देवेंद्र ने उन्हें संभालने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने पानी लाने के लिए कहा लेकिन कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही देवेंद्र की पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकीं थी। एक पल में खुशी का मौका गम में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

इसे भी पढ़ें: तुम तो चाहती थी ना मैं मर जाऊं...BYE मां, जौनपुर में युवक ने की खुदकुशी

Updated 20:36 IST, December 25th 2024